“झांसी में सब्जी विक्रेताओं की सब्जी पर जेसीबी चलाने के मामले में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने सख्त कार्रवाई की है। प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता को हटाया गया और नगर निगम द्वारा विक्रेताओं को क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने झांसी नगर निगम द्वारा सीपरी बाजार स्थित चित्रा चौराहे और पानी की टंकी के पास फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे विक्रेताओं की सब्जी पर जेसीबी चलाने की घटना का गंभीर संज्ञान लिया है। मंत्री ने इस असंवेदनशील और अमानवीय कृत्य पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश सरकार के पटरी विक्रेताओं के प्रति संवेदनशील नीति के खिलाफ बताया।
मंत्री के निर्देश पर प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है, और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों को सड़क किनारे व्यापार करने वाले विक्रेताओं के प्रति संवेदनशीलता बरतने की जरूरत है और अतिक्रमण हटाने के दौरान मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए।
यह भी पढ़ें : यूपी कांग्रेस ने झुकाया झंडा,सभी जिला कार्यालयों में आयोजित होगी श्रद्धांजलि सभा
झांसी नगर निगम ने विक्रेताओं के नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति का भुगतान भी किया। मंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर किसी भी स्तर पर उत्पीड़न और कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal