नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा ने जजों के फोन टैपिंग के आरोप पर अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर सबूत मांगे हैं। चिट्ठी में पुलिस कमिश्नर ने केजरीवाल से जजों के फोन टैप किए जाने के आरोपों का ‘स्रोत’ बताने को कहा है।
गौरतलब है किबीते सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट की 50वीं सालगिरह के मौके पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने फोन टैपिंग की बात कही थी। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।
केजरीवाल ने कहा था, ‘मैंने दो जजों को यह कहते हुए सुना है कि फोन पर बात मत करो, इसे टैप किया जाता है। मुझे नहीं पता कि यह सही है या गलत, पर अगर सही है तो यह खतरनाक है। फिर न्यायपालिका की स्वतंत्रता कहां है?’सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा था ‘अगर किसी जज ने गलत काम किया है तो भी उनके फोन टैप नहीं किए जाने चाहिए।
उनके खिलाफ सबूत जुटाने के कई दूसरे तरीके हो सकते हैं।’ केजरीवाल के बयान की केंद्र सरकार ने कड़ी आलोचना की है और फोन टैपिंग के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।