Friday , December 27 2024
6 लोग हिरासत में

जस्टिस खन्ना ने सुरक्षा संग मॉर्निंग वॉक से किया इनकार…

नई दिल्ली:  देश के सर्वोच्च न्यायालय के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में मनोनीत जस्टिस संजय किशन खन्ना ने अपनी सादगी और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है। उन्होंने सुरक्षा के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाने से इनकार कर दिया है।

जस्टिस खन्ना ने कहा कि उन्हें सुरक्षा के साथ सुबह की सैर पर जाने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्हें इसके साथ सहज महसूस नहीं हो रहा।

इस निर्णय के पीछे जस्टिस खन्ना ने यह तर्क दिया कि उन्हें इस तरह सुरक्षा घेरे में चलने की आदत नहीं है। जस्टिस खन्ना का यह कदम उनकी सरल जीवनशैली और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के प्रति उनके दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो आम जनता के बीच एक मिसाल कायम करता है।

11 नवंबर को जस्टिस खन्ना मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com