Friday , November 1 2024
रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प

कमला ने हिंदुओं की अनदेखी की, मैं सुरक्षा दूंगा

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के पांच दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने हिंदू मतदाताओं को रिझाने के लिए अहम टिप्पणी की है।

उन्होंने कहा कि ”बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूँ। भीड़ उन पर हमला कर रही है, लूटपाट कर रही है जो पूरी तरह अराजकता की स्थिति है।”

ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा कर दावा किया है कि उनके कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता। उन्होंने कमला हैरिस व बाइडेन पर अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिंदुओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वे इसराइल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के जरिए शांति वापस लाएंगे।

ट्रम्प ने पहली बार बांग्लादेश के मुद्दे पर अपनी टिप्पणी की है। बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर छात्रों व कट्टरपंथियों के प्रदर्शन के बाद 5 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा।

जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक घटनाएं हुईं और बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई।

ट्रम्प ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सत्ता में आने पर कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि ”हम उनकी आजादी के लिए लड़ेंगे। हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है। इस चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com