Tuesday , February 25 2025

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन: मुंबई इंडियंस ने रिटेन किए पांच प्रमुख खिलाड़ी

मुंबई। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। टीम ने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। पिछले सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, और वे 10वें स्थान पर रहे थे।

जसप्रीत बुमराह – 18 करोड़

सूर्यकुमार यादव – 16.35 करोड़

हार्दिक पंड्या – 16.35 करोड़

रोहित शर्मा – 16.3 करोड़

तिलक वर्मा – 8 करोड़

दिलचस्प बात यह है कि टीम ने किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया। अब सवाल ये है कि टीम की कप्तानी किस खिलाड़ी को दी जाएगी, खासकर जब पिछले सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम को निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था।

मुंबई इंडियंस के फैंस को अगले सीजन में नए बदलावों का इंतजार है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान की भूमिका कौन निभाता है।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com