कंगना राणावत और रितिक रोशन का आपसी विवाद हाल ही सुर्खियों में रहा। मेल लीक मामले के बाद तो दोनों के बीच लीगल इशू क्रिएट हो गए…
एक इवेंट में जब इस मामलें के संबंध में कंगना से सवाल पूछे गए तो उन्होंने बहुत बेबाकी से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कंगना अपनी बात स्पष्ट करती हैं ‘उस वक्त मुझे ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे मैं दुनिया के सामने NAKED हो गई हूं। कई रातें मैंने अपने कमरे में रोते हुए बिताई हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे बारे में भद्दी बातें की जा रही थीं। लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे। आज भी इस मुद्दे पर मेरे फ्रेंड्स कभी कुछ भी बोल देते हैं। लेकिन मैंने कभी किसी बात का जवाब नहीं दिया। मैं किसी भी तरह विवाद को बढ़ाना नहीं चाहती थी। अब मैं खुद को जीता हुआ महसूस करती हूं।’