Friday , December 27 2024
कन्नौज पुलिस डिजिटल, ई-ऑफिस प्रणाली, यूपी पुलिस तकनीकी सुधार, कन्नौज पुलिस त्वरित न्याय, डिजिटल इंडिया कन्नौज, ई-ऑफिस यूपी, पुलिस अधीक्षक कन्नौज, यूपी पुलिस की नई पहल,Kannauj Police digital, E-Office system, UP police technological reforms, Kannauj police quick justice, Digital India Kannauj, E-Office UP, SP Kannauj, UP police new initiative,
कन्नौज पुलिस अब हो गई डिजिटल

कन्नौज: पुलिस अब कुछ इस तरह करेगी काम, जानें कैसे?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डिजिटल इंडिया मिशन का असर दिखने लगा है। इसी के तहत, कन्नौज पुलिस ने 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर अपने सभी थानों को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया। अब कन्नौज पुलिस का हर थाना और कार्यालय ई-ऑफिस प्रणाली पर काम कर रहा है, जो प्रदेश के अन्य जिलों के लिए एक मिसाल है। कन्नौज यूपी का पहला जिला बन गया है, जहां सभी पुलिस थाने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने लगे हैं।

इस पहल के तहत अब थानों में मोटी-मोटी फाइलों का जमाना खत्म हो गया है और फाइलों की जगह डिजिटल कार्यप्रणाली को स्थान दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद ने इस बदलाव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डिजिटल इंडिया मिशन से जोड़ते हुए कहा कि यह कदम पुलिस के कामकाजी माहौल को बेहतर बनाएगा और आम जनता को त्वरित न्याय मिलेगा।

कन्नौज पुलिस ने ई-ऑफिस प्रणाली को लागू करने के लिए जिले के सभी थानों और कार्यालयों को जरूरी तकनीकी उपकरण दिए हैं। इस प्रणाली का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाना है। अब शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया तेज हो जाएगी, जिससे लंबित मामलों का निपटारा जल्दी होगा।

इसके अलावा, ई-ऑफिस प्रणाली के लागू होने से भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी, और कार्यों की मॉनिटरिंग आसान होगी। यह पहल पुलिसकर्मियों के लिए भी एक राहत लेकर आई है, क्योंकि अब उन्हें फाइलों के जंजाल से निजात मिली है। कन्नौज पुलिस का यह कदम प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा है और उम्मीद की जा रही है कि अन्य जिलों में भी इस प्रणाली को जल्द लागू किया जाएगा।

यह भी देखें…
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com