मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर, बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्ववी को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने की तैयारी में लग गये हैं। इस बीच जाह्नवी कपूर के फिल्म इंडस्ट्री डेब्यू की खबरें तेज हैं। खबर है कि करण ने मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद लिए हैं।
इस बारे में बोनी कपूर ने कहा, करण के इस प्रोजेक्ट में जाह्नवी होगी या नहीं फिलहाल ये कहना जल्दबाजी होगी। बोनी ने कहा ‘जाह्नवी के डेब्यू को लेकर करण से हमारी बात चल रही है और हम तैयार हैं।
लेकिन अभी ये नहीं पता कि प्रोजेक्ट कौन सा है।’ श्रीदेवी चाहती हैं कि उनकी बेटी करण की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखें, बस एक दमदार कहानी का इंतजार है।
करण ने साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के जरिये डेविड धवन के बेटे वरुण धवन, महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट के साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था। करण जौहर अब जाह्ववी कपूर को लॉन्च कर सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal