‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन का तीसरा सवाल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जिंदगी से जुड़ा हुआ है.
रजिस्ट्रेशन की तीसरा सवाल यह है कि सेलिब्रिटी कपल विरूष्का शादी किस देश में हुई थी. ऑप्शन के तौर पर स्पेन, ग्रीस, मालदीव और इटली का नाम दिया गया है
इस सवाल का जवाब 9 जून रात 8.29 बजे तक दिया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल 6 जून को राम कपूर के शो ‘जिंदगी के क्रॉसरोड्स’ के प्रीमियर के दौरान पूछा गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबकि यह शो सलमान खान के ‘दस का दम’ के खत्म होने के बाद शुरू होगा. पिछले साल की तरह इस साल भी केबीसी के कम एपिसोड्स होंगे.
केबीसी सीजन 10 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने से पहले जान लें इसकी प्रक्रिया:
1. सबसे पहले, उम्मीदवार को कौन बनेगा करोड़पति की आधिकारिक वेबसाइट kbc.sonyliv.com पर जाना है.
2. केबीसी रजिस्ट्रेशन 2018 के आफिशियल लिंक को सर्च करें और फिर ओपन बटन पर क्लिक करें.
3. अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने दिखाई देगा.
4. इस फॉर्म को ध्यान से भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपनी स्क्रीन पर एक संदेश देखेंगे कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है.
ऑफलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई
KBC 2018 सीजन 10 के लिए रजिस्ट्रेशन आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ-साथ ऑफलाइन भी कर सकते हैं. शो में हिस्सा लेने के लिए दावेदार निम्नलिखित ऑफलाइन तरीकों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. प्रतिभागी आईवीआर द्वारा आवेदन कर सकते हैं
2. वे सरकारी अधिसूचना का उपयोग करके भी आवेदन कर सकते हैं
3. इच्छुक उम्मीदवार एसएमएस द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं