Thursday , November 14 2024
उत्तर प्रदेश बोर्ड
उत्तर प्रदेश बोर्ड

जाने मिर्जापुर में कितने परिक्षा केन्द्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, क्या है आपत्ति दर्ज कराने कि अंतिम तिथि ?

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए मिर्जापुर जिले में कुल 107 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। यूपी बोर्ड ने इन परीक्षा केंद्रों की सूची सोमवार को ऑनलाइन जारी कर दी है।

परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करते हुए, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राज कुमार दीक्षित ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे 14 नवंबर तक आपत्तियाँ ऑनलाइन दर्ज कराएं। इसके लिए एक विशेष प्रारूप (फार्मेट) जारी किया गया है, जिसे प्रधानाचार्यों को भरकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल और ईमेल पर भेजना होगा।

  • आपत्तियाँ केवल निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार की जाएंगी।
  • आपत्ति का पत्र तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए और वह 14 नवंबर, शाम 5 बजे तक भेजा जाना चाहिए।
  • इस तिथि के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी और किसी अन्य माध्यम से आपत्तियाँ दर्ज नहीं की जाएंगी।
  • प्रधानाचार्यों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे आपत्ति के साथ संबंधित प्रमाण (साक्ष्य) भी प्रदान करें।

यदि इस प्रक्रिया के दौरान कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसे समय रहते सुधारने का कार्य किया जाएगा।


डीआईओएस ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गलती या त्रुटि होने पर उसे ठीक कर लिया जाएगा, लेकिन इसके लिए प्रधानाचार्यों को समय रहते आपत्ति दर्ज करने की आवश्यकता है।

इस बार की परीक्षा में नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, सुरक्षा और सभी जरूरी सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com