“बहराइच जनपद ने सुशासन सप्ताह के दौरान 66 हजार से अधिक लोक शिकायतों का निस्तारण कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। मेरठ और सिद्धार्थनगर ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पढ़ें, किस जिले ने सर्विस डिलीवरी में बेहतरीन कार्य किया।”
लखनऊ/बहराइच। उत्तर प्रदेश में लोक शिकायतों के निस्तारण और सर्विस डिलीवरी को लेकर योगी सरकार ने सुशासन सप्ताह 2024 में महत्वपूर्ण पहल की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में प्राथमिकता के आधार पर लोक शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। 19 से 24 दिसंबर 2024 तक आयोजित सुशासन सप्ताह में बहराइच ने सर्विस डिलीवरी और लोक शिकायतों के निस्तारण में जबरदस्त प्रदर्शन किया, और 66,000 से अधिक शिकायतों का समाधान करके पहला स्थान प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित सुशासन सप्ताह के इस विशेष आयोजन के दौरान बहराइच ने 66,283 लोक शिकायतों का समाधान किया। इसने न केवल लोक शिकायतों के निस्तारण में बल्कि सर्विस डिलीवरी में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां उसने 3,05,499 आवेदन निस्तारित किए। दूसरे स्थान पर मेरठ रहा, जिसने 50,106 लोक शिकायतों का निवारण किया, वहीं सिद्धार्थनगर ने 35,904 शिकायतों का समाधान कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य जिलों जैसे इटावा, फतेहपुर और सुल्तानपुर ने भी टॉप टेन में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट, एनएसजी ने की मॉक ड्रिल
कुल मिलाकर प्रदेशभर में 11,04,722 आवेदन सर्विस डिलीवरी के तहत निस्तारित किए गए और 2,89,174 लोक शिकायतों का समाधान किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल प्रदेशवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान और सेवाओं का समय पर वितरण सुनिश्चित करने में प्रभावी साबित हो रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।