Thursday , June 12 2025
...

गड्ढों में तब्दील सड़क पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, धरने से दी आर-पार की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज ब्लॉक अंतर्गत कोईलसवां से बनवीरा तक की कोइलसवां-बनवीरा सड़क की दुर्दशा अब ग्रामीणों के लिए असहनीय बन चुकी है। लगभग 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर चलना अब जोखिम भरा हो गया है। स्थिति यह है कि बरहरा बाजार से लछिया देवरिया होते हुए बनवीरा तक जाने वाला यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह गायब हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लछिया देवरिया गांव के मध्य में दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल विद्रोही और ग्राम प्रधान श्रीराम यादव ने किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क की बदहाली को लेकर प्रशासन को जमकर घेरा और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा।

सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल विद्रोही ने कहा, “यह सड़क केवल एक गांव की नहीं, बल्कि कई गांवों की जीवनरेखा है। लंबे समय से इसकी अनदेखी की जा रही है। अब सब्र का बांध टूट चुका है। यदि प्रशासन नहीं चेता, तो जनाक्रोश प्रशासनिक अमले को भी झेलना पड़ेगा।”

ग्राम प्रधान श्रीराम यादव ने बताया कि वह कई बार तहसील और जिले के उच्चाधिकारियों को सड़क की स्थिति से अवगत करा चुके हैं, लेकिन केवल आश्वासन ही मिले हैं। अब गांववासी एकजुट होकर आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों का अस्पताल पहुंचना और खेती-किसानी का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

प्रदर्शन में राम नारायण, रामाशीष, मुकेश कुशवाहा, हरकेश कुशवाहा, काशी यादव, विपिन यादव, प्रेम पुजारी भीमल, राजाराम शर्मा, मुबारक, अनुज, अनूप, ललिता देवी, वनिता देवी, राधिका देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। अब सभी की निगाहें प्रशासनिक प्रतिक्रिया और आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com