Wednesday , February 19 2025
प्रभात पांडेय अंतिम संस्कार, कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, अजय राय जनेऊ, लखनऊ पुलिस सर्च, राहुल गांधी बयान, कांग्रेस प्रदर्शन, Prabhat Pandey Last Rites, Congress Worker Death, Ajay Rai Janew, Lucknow Police Search, Rahul Gandhi Statement, Congress Protest, प्रभात पांडेय श्रद्धांजलि, अजय राय ब्राह्मण, लखनऊ पुलिस कार्रवाई, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, Prabhat Pandey Tribute, Ajay Rai Brahmin, Lucknow Police Action, Congress Protest,
प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार में शामिल अजय राय

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय का अंतिम संस्कार, अजय राय ने जनेऊ दिखाकर जताई ब्राह्मण होने की पहचान

लखनऊ / गोरखपुर। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के बाद गोरखपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। गुरुवार को राप्ती नदी के किनारे उनका शव रखा गया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी वहां पहुंचे। हालांकि, उन्हें चिता की ओर बढ़ते हुए लोगों ने रोक लिया, लेकिन अजय राय ने जनेऊ दिखाकर कहा कि वह “24 कैरेट ब्राह्मण” हैं और उनके साथ आए नेताओं ने अपील की कि वह प्रभात को अंतिम प्रणाम करने दें। इसके बाद अजय राय ने चिता पर माला चढ़ाई और लेटकर अंतिम प्रणाम किया।

इसी दौरान, लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभात की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय पर सर्च ऑपरेशन किया और कार्यकर्ता राकेश को पूछताछ के लिए थाने ले गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई का विरोध किया।

प्रभात की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान की फिर से हत्या हुई है। कांग्रेस के बब्बर शेर संविधान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।”

कांग्रेस ने प्रभात की याद में जिले स्तर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का ऐलान किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com