Saturday , January 4 2025

LDA ने नीलाम की 101 करोड़ की सम्पत्ति

lkoलखनऊ। विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार व सीजी सिटी चकगंजरेयिा सहित अन्य योजनाओं की व्यवसायिक भूखंडों व दुकानों की नीलामी जन सामान्य व गठित समिति की उपस्थिति में की गई।

गोमती नगर योजना के 08, गोमती नगर विस्तार के एक व सीजी सिटी चकगंजेरिया के एक सहित 10 सम्पत्तियों पर बोली दाताओं ने प्रतिभाग किया। गुरुवार को हुई नीलामी में प्राधिकरण द्वारा लगभग रु.-101 करोड़ की सम्पत्तियों का विक्रय किया गया।

एलडीए सचिव अरुण कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य एनएन सिंह संयुक्त सचिव, टीपी सिंह नगर नियोजक, उमेश शुक्ला सहायक लेखाधिकारी व अम्बी बिष्ट उपसचिव-ए की उपस्थिति में नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की गई। शेष रिक्त व्यवसायिक सम्पत्तियों की नीलामी प्रक्रिया शीघ्र कराई जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com