लखनऊ। आलमबाग के आदर्शनगर में कुक्कड़ रंगीला रेस्टोरेंट की लिफ्ट तीसरी मंजिल से अचानक निचे गिर गई। लिफ्ट में फसे लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार, लिफ्ट मे प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी व उसके साले की बेटी उस समय थी जो घायल हो गई। फिलहाल दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। प्रॉपर्टी डीलर ने इस घटना के बाद बृहस्पतिवार को इस संबंध में आलमबाग थाने में केस दर्ज करवाया।
प्रॉपर्टी डीलर रवि श्रीवास्तव जो पीजीआई इलाके की वृंदावन काॅलोनी के निवासी है उनके, अनुसार, 9 सितंबर को बेटी भव्या जो उनके बड़े साले दीपक श्रीवास्तव की बेटी है, उसके जन्मदिन की पार्टी कुक्कड़ रंगीला रेस्टोरेंट रखी गयी थी। रात करीब 11.30 उनकी पत्नी बबिता, छोटे साले की बेटी श्रेया और कुछ अन्य लोग लिफ्ट से निचे की और उतर रहे थे। तभी अचानक लिफ्ट तीसरी मंजिल से भरभरा के नीचे जा गिरी। हादसे के वक्त 45 मिनट तक लिफ्ट फंसी रही। शोर होते ही परिजन तत्काल वह पर पहुंच गए। मुश्किल से सबको लिफ्ट का दरवाजा खोलकर बाहर निकाला गया और सभी का अस्पताल पंहुचा दिया गया है।
YOU MAY ALSO READ: बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर