Tuesday , January 7 2025
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, लोकतंत्र में वोटों की भागीदारी, चुनाव आयोग के अधिकारी, राजीव कुमार की अपील, वोटिंग के महत्व, चुनावी सुधार, वोटरों से अपील, voting importance, democracy participation, Rajeev Kumar appeal, election commission official, election reforms, election news, press conference highlights, democratic process,मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार, वोटिंग, लोकतंत्र, चुनाव प्रक्रिया, चुनावी सुधार, आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, वोटरों की अपील, चुनाव आयोग, भारतीय राजनीति, voter participation, democracy, election process, Rajeev Kumar, election reforms, last press conference, voting appeal, election commission, election news, election updates, election highlights,#राजीवकुमार, #लोकतंत्र, #वोटिंग, #चुनाव, #चुनावआयोग, #वोटरोंकीअपील, #राजनीतिकसमाचार, #चुनावीबयान, #लोकतंत्रकीसुंदरबगिया, #ElectionUpdates, #VotingMatters, #RajeevKumar, #ElectionReforms, #PressConference, #VoterParticipation, #ElectionCommission, #Democracy, #IndianPolitics, #ElectionNews,
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

LIVE:”मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, वोटरों से की अपील”

नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकतंत्र में वोटों की भागीदारी को बढ़ाने की अपील की। उन्होंने देश के सभी वोटरों से अनुरोध किया कि वे इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना योगदान बढ़ाते रहें। राजीव कुमार ने इसे एक सुंदर बगिया की तरह सजाने की बात की और लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित किया। उनके मुताबिक, हर वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने का एक कदम है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान की गई उपलब्धियों और आगामी चुनावों के बारे में भी चर्चा की।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “यह मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है, और मैं सभी वोटरों से यही कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र को सजाने के लिए उनके वोट की अहमियत है।” उन्होंने यह भी बताया कि चुनावी प्रक्रिया में बदलावों और सुधारों के बावजूद, वोटर की भागीदारी हमेशा लोकतंत्र की सफलता की कुंजी रही है।

राजीव कुमार के इस बयान को उनके कार्यकाल की समाप्ति के संदर्भ में देखा जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग के महत्व और चुनाव प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने में किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उनके योगदान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में व्यापक चर्चा हो रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com