प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में भाजपा काशी प्रांत की बैठक के बाद मीरजापुर का रुख किया। मीरजापुर में बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करने के साथ ही पीएम मोदी ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया।
बाणसागर परियोजना, चुनार में गंगा पर पुल सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में कर स्थानीय जनता को खुद से जोड़ा। मंचासीन लोगों और जनता का स्वागत करने के बाद पीएम ने कहा, मैं कब से मंच से देख रहा हूं कि दोनों तरफ से लोगों के आने का क्रम जारी है। यह पूरा क्षेत्र दिव्य और अलौकिक है। विंध्य पर्वत और भागीरथी के बीच बसा यह क्षेत्र बरसों से अपार संभावनाओं का केंद्र रहा है। इन्हीं संभावनाओं और विकास कार्यों के बीच मुझे आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। मार्च में जब मैं यहां सोलर प्लांट का उद्घाटन करने आया था तब मेरे साथ फ्रांस के राष्ट्रपति भी थे। तब स्वागत माता की तस्वीर और चुनरी से हमारा स्वागत हुआ और मैंक्रो अभिभूत हो गए। मां की महिमा को जानकर प्रभावित हुए। आस्था की धरती का चौतरफा विकास हमारी प्रतिबद्धता है।