Wednesday , February 19 2025
उत्तर प्रदेश विधानसभा प्रेस रूम, सतीश महाना उद्घाटन, पत्रकारों के लिए नई सुविधाएं, विधानसभा प्रेस रूम लखनऊ, modern press room, UP legislative press room, press room inauguration, journalists facility, Uttar Pradesh legislative assembly press room, media room facilities, press room facilities, यूपी प्रेस रूम,
विधानसभा में तैयार हुआ नया प्रेस रूम

लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस रूम का किया उद्घाटन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्थित नए प्रेस रूम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। इस अवसर पर पत्रकारों की बड़ी संख्या उपस्थित थी, जिन्होंने उनका स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया। विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा को नया और आधुनिक रूप देने के बाद अब लोग विधायिका में रुचि लेने लगे हैं, हालांकि अभी भी कई लोग विधायिका के महत्व को पूरी तरह से समझ नहीं पाते। उन्होंने यह भी कहा कि विधायिका के प्रति पुरानी धारणा को बदलने की आवश्यकता है और यह सभी की जिम्मेदारी है कि हम लोगों को विधायिका की कार्यप्रणाली से अवगत कराएं।

प्रेस रूम को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यहां इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के लिए बाइट देने की सुविधा, तीन सोफा, छह सिंगल सोफा, दो राउंड टेबल, टीवी, अलमारी, लैंप लाइट, तीन कंप्यूटर और रिवॉल्विंग चेयर सहित केंद्रीय एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था की गई है। प्रेस रूम में एक अतिरिक्त कक्ष भी बनाया गया है, जिसमें महिला और पुरुष शौचालय, टीवी और 244 लीटर का डबल डोर रेफ्रिजरेटर शामिल है। इसके अलावा, पत्रकारों के लिए एक पेंट्री एरिया और मीटिंग हॉल को सुविधाजनक बनाया गया है, जहां मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने योगी सरकार और विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया, यह कहते हुए कि वर्षों पुराना प्रेस रूम अब पूरी तरह से आधुनिक और सुविधाजनक बन चुका है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com