Saturday , January 4 2025
लखनऊ शिव मंदिर, हुसैनगंज मंदिर विवाद, LDA जांच, मंदिर अवैध निर्माण, लखनऊ विकास प्राधिकरण, हिंदू संगठनों की शिकायत, हुसैनगंज कॉम्प्लेक्स, शिवालय विवाद, 1885 शिव मंदिर, लखनऊ मंदिर मामला,Lucknow Shiv Temple, Husain Ganj temple dispute, LDA investigation, Temple illegal construction, Lucknow Development Authority, Hindu organizations complaint, Husain Ganj complex, Shiv Mandir controversy, 1885 Shiv Mandir, Lucknow temple issue, लखनऊ शिव मंदिर जांच, हुसैनगंज कॉम्प्लेक्स शिवालय, LDA नोटिस, मंदिर विवाद 1885, हिंदू संगठनों की शिकायत, लखनऊ विकास प्राधिकरण जांच, हुसैनगंज मंदिर स्थल निरीक्षण. Lucknow Shiv Temple investigation, Husain Ganj Shiv Mandir, LDA notice, Temple controversy 1885, Hindu organizations complaint, Lucknow Development Authority investigation, Husain Ganj temple site inspection, #LucknowShivTemple, #HusainGanjControversy, #LDAInvestigation, #TempleDispute, #IllegalConstruction, #HinduOrganizations, #ShivMandirLucknow, #LucknowDevelopmentAuthority, #HistoricalTemple, #ShivMandirIssue.
लखनऊ शिव मंदिर जांच

लखनऊ: कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के नीचे शिव मंदिर का दावा, LDA ने शुरू की जांच

लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के नीचे शिव मंदिर होने का दावा किया गया है। इस मामले में स्थानीय हिंदू संगठनों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद, मंगलवार को LDA के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक के नेतृत्व में स्थल का निरीक्षण किया गया। बिल्डर को नोटिस जारी कर मानचित्र और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मंदिर 1885 में स्वर्गीय गजराज सिंह ने बनवाया था। 1906 में इस भूमि पर ठाकुरद्वारा और शिवालय का निर्माण कराया गया। 1993-94 में इस भूमि पर अवैध निर्माण का आरोप लगा, जिसके बाद मंदिर से जुड़े लोगों ने शिकायतें दर्ज कराईं।

LDA के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने हिंदू संगठनों को आश्वासन दिया कि जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। जोनल अधिकारी के अनुसार, जांच में मंदिर की प्राचीनता, मालिकाना हक और परिसर में अवैध निर्माण की पुष्टि के लिए दस्तावेज मांगे गए हैं।

ब्राह्मण संसद के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि हिंदुओं को यहां पूजा करने से रोका जा रहा है और पूरा कॉम्प्लेक्स अवैध है। उन्होंने LDA से मंदिर परिसर को हिंदू समुदाय को सौंपने की मांग की।

LDA की रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि मंदिर के दावे और अवैध निर्माण पर क्या कदम उठाए जाएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com