Friday , January 3 2025
लखनऊ स्वास्थ्य सेवाएं, केजीएमयू नई परियोजनाएं, पीजीआई एडवांस सेंटर, राम मनोहर लोहिया रोबोटिक सर्जरी, सरकारी अस्पताल लखनऊ, ट्रॉमा सेंटर विस्तार, लारी कार्डियोलॉजी सुविधाएं, Lucknow medical facilities, KGMU new projects, PGI advanced center, RML robotic surgery, government hospitals Lucknow, trauma center expansion, Lari cardiology facilities, केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर, पीजीआई बच्चों का इलाज, लखनऊ अस्पताल रोबोटिक सर्जरी, सरकारी अस्पताल सुविधाएं, लारी कार्डियोलॉजी विस्तार, KGMU trauma center, PGI child treatment, Lucknow hospital robotic surgery, government hospital facilities, Lari cardiology expansion, #LucknowHealth, #KGMUFacilities, #PGICenter, #LohiaRoboticSurgery, #TraumaCenterExpansion, #MedicalAdvancements, #GovernmentHospitalsLucknow, #ChildHealthCare,
नए साल में मिलेगी करोड़ों की सौगात

लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में नए साल से बढ़ेंगी सुविधाएं, मरीजों को मिलेगी राहत

लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई और राम मनोहर लोहिया संस्थान में 2024 के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा। केजीएमयू में लारी कार्डियोलॉजी-2 और ट्रॉमा सेंटर-2 का विस्तार मरीजों को बड़ी राहत देगा। लारी में 92 नए बेड और 2 कैथ लैब शुरू होंगी, जबकि ट्रॉमा सेंटर-2 में 500 बेड और बच्चों के लिए अलग इमरजेंसी वार्ड होगा।

एसजीपीजीआई में 1147 करोड़ रुपये की लागत से सात नई परियोजनाएं शुरू होंगी। एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर बच्चों की दिल, किडनी और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज का हब बनेगा। इसके अलावा टेली-आईसीयू और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।

राम मनोहर लोहिया संस्थान में नए साल से रोबोटिक सर्जरी और न्यूरो साइंस सेंटर की सुविधा मिलेगी। 1000 नए बेड भी जोड़े जाएंगे, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।

लेप्रोस्कोपी मशीन से दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी शुरू होगी।

एनएचएम ने ऑपरेशन का लक्ष्य बढ़ाकर 87,000 कर दिया।

  • नए साल में 535 बेड का विस्तार होगा।
  • सिविल अस्पताल और जिला केंद्रों का विकास

सिविल अस्पताल में ईको जांच शुरू की गई है। इसके अलावा, सीएचसी और जिला अस्पतालों में आईसीयू और ऑपरेशन सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com