Thursday , January 2 2025
मंत्री आशीष पटेल, STF पर आरोप, CBI जांच, अनुप्रिया पटेल, योगी सरकार विवाद, सामाजिक न्याय की लड़ाई, प्राविधिक शिक्षा विभाग विवाद, पदोन्नति में गड़बड़ी, अपना दल एस, BJP गठबंधन, उत्तर प्रदेश सरकार, Ashish Patel, STF allegations, CBI investigation, Anupriya Patel, Yogi government controversy, social justice battle, UP Polytechnic department, promotion irregularities, Apna Dal S, BJP alliance, Uttar Pradesh politics, आशीष पटेल बयान, STF पर आरोप, CBI जांच की पेशकश, अनुप्रिया पटेल संपत्ति जांच, योगी सरकार विवाद, अपना दल एस और बीजेपी, सामाजिक न्याय का मुद्दा, उत्तर प्रदेश के मंत्री विवाद, Ashish Patel statement, STF allegations, CBI probe offer, Anupriya Patel property investigation, Yogi government dispute, Apna Dal S and BJP, social justice issue, UP minister controversy, #आशीषपटेल #CBIजांच #STFविवाद #सामाजिकन्याय #योगीसरकार #अनुप्रियापटेल #अपनादलएस #बीजेपीगठबंधन #उत्तरप्रदेशराजनीति, #AshishPatel #CBIProbe #STFControversy #SocialJustice #YogiGovernment #AnupriyaPatel #ApnaDalS #BJPGovt #UPPolitics,
मंत्री आशीष पटेल ने STF पर लगाए गंभीर आरोप

मंत्री आशीष पटेल ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, CBI जांच की पेशकश, STF को बताया जिम्मेदार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने मंगलवार को योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि अगर सामाजिक न्याय की लड़ाई के चलते उनके साथ कोई दुर्घटना होती है, तो इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) जिम्मेदार होगी।

 “सरदार पटेल का वंशज हूं। डरने वाला नहीं, बल्कि लड़ने वाला हूं। मुख्यमंत्री चाहें तो मेरे अब तक के सभी फैसलों की CBI जांच करा सकते हैं। मेरी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की संपत्ति की भी जांच हो सकती है।”

आशीष पटेल ने सूचना विभाग पर उनके खिलाफ साजिश रचने और झूठे मीडिया ट्रायल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विभाग आरक्षित वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने वाले उनके फैसलों के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है।

पदोन्नति में अनियमितता: आरोप है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग ने 177 लेक्चरर्स को पदोन्नति देकर विभागाध्यक्ष बनाया, जबकि सीधी भर्ती से आरक्षित वर्ग को लाभ मिल सकता था।

भ्रष्टाचार के आरोप: हर लेक्चरर से 25 लाख रुपये लेने के आरोप भी लगे हैं।

आर्थिक बोझ: सरकार पर 50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक बोझ पड़ रहा है।

आशीष पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहें तो उनके सभी फैसलों और संपत्ति की जांच करा सकते हैं।

यह विवाद अपना दल (एस) और बीजेपी के गठबंधन में बढ़ती दूरियों का संकेत है। इससे पहले अनुप्रिया पटेल ने भी संविदा और आउटसोर्सिंग भर्तियों में आरक्षण को लेकर सवाल उठाए थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com