Tuesday , September 17 2024
IIT की महिला प्रोफ़ेसर ने की आत्महत्या

लखनऊ IIT की महिला प्रोफेसर ने किया सुसाइड

प्रोफ़ेसर के घर से मिला सुसाइड नोट, लिखा, मैं साइको हूं’.. सो नहीं पाती

• पिछले साल नहीं जुटा पाई हिम्मत, अब कोई रोक नहीं सकता


मनोज शुक्ल,लखनऊ।

लखनऊ में आईआईटी (IIT) की महिला एसोसिएट प्रोफेसर ने घर के अंदर आत्महत्या कर लिया। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस (POLICE) ने महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा है- मैं साइको हूं… इसलिए जिंदगी खत्म करने का तय किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


इंदिरा नगर की रहने वालीं आयुषी शर्मा आईआईटी में एसोसिएट प्रोफेसर थीं। आयुषी की मां का कुछ समय पहले ही निधन हो गया था। घर में वह अपने पिता विनोद शर्मा के साथ रहती थी। वहीं पिता पैरालिसिस से पीड़ित हैं। आयुषी ने अपने घर में ही फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। पड़ोसी अर्चना चिन्डियाल ने गाजीपुर थाने में सुसाइड की सूचना दी।
अर्चना ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 7 बजे वह विनोद शर्मा के घर पहुंची। घर में कोई दिखाई नहीं दिया। वह अंदर गईं तो कमरे में पहुंची तो आयुषी शर्मा (33) पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटकी थी।

यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में दिल्ली-एनसीआर में लूट व स्नैचिंग करने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार


आयुषी शर्मा ने सुसाइड नोट में लिखा..’ मैं खुद जिम्मेदार हूं’ सुसाइड नोट की पहली लाइन में आयुषी ने लिखा है कि खुदकुशी करने के लिए हम खुद जिम्मेदार हैं। ‘मैं किसी से नाराज नहीं हूं… न किसी पर कोई आरोप है… मुझे कोई भी नहीं रोक सकता… मेरी मानसिक स्थिति 2019 से सही नहीं है। कुछ साल से मैं किसी से बात नहीं करती हूं। मैं सो नहीं पाती हूं… मैं हमेशा डरी और दर्द में रहती हूं…। मैं सभी से सब कुछ झूठ बोलती हूं। मैं साइको हूं… इसलिए अब मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का तय किया है।

बताया जा रहा है कि आयुषी शर्मा ने शादी नहीं की थीं। परिवार में आयुषी की एक बहन और जीजा हैं और दोनों बेंगलुरु में रहते हैं। वहीं आयुषी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। मौत की सूचना मिलने पर बेंगलुरु में रह रही आयुषी की बहन अपूर्वा और बहनोई रोहित लखनऊ पहुंचे। उन्होंने बताया कि मां अरुणिमा की कुछ समय पहले मौत हो गई थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com