Sunday , November 24 2024
एसडीएम के खिलाफ वकीलों का मोर्चा

लखनऊ: अवैध मदिरा पर बड़ी कार्रवाई, 30 लीटर कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन और आबकारी आयुक्त के आदेश के तहत, लखनऊ में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान में आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशन में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने थाना माल क्षेत्र के ग्राम रामनगर और नारू खेड़ा में दबिश दी।

दबिश और छापेमारी:
आबकारी निरीक्षक अभिषेक सिंह और शिखर कुमार मल्ल के नेतृत्व में, टीम ने संदिग्ध घरों, बगीचों और तालाबों के किनारे छापेमारी की। इस दौरान, लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद हुआ।

बरामद सामग्री का नष्टकरण:
बरामद किए गए लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एक अभियोग पंजीकृत किया गया।

आबकारी टीम का योगदान:
इस छापेमारी में आबकारी निरीक्षक अभिषेक सिंह, शिखर कुमार मल्ल, प्रधान आबकारी सिपाही प्रद्युम्न कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, गोविंद यादव, अमित चौधरी, संदीप यादव, रेशमा, और सुजीत आदि मौजूद थे।

आबकारी विभाग की सतर्कता:
आबकारी विभाग की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि विभाग अवैध मदिरा के निर्माण और तस्करी को रोकने के लिए सतर्क और सक्रिय है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com