Friday , May 2 2025
लखनऊ में बारिश शुरू होने से मौसम ठंडा हुआ, हवा की रफ्तार भी तेज़ रही।

बारिश की दस्तक, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी चौंकाएगी…

लखनऊ में बारिश शुरू हो गई है, जिससे मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं के बीच बारिश की बूंदों ने राजधानीवासियों को राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

गुरुवार को जहां दिनभर मौसम साफ रहा, वहीं आज सुबह से ही तेज हवा और बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक घोल दी है। बीते 24 घंटे में लखनऊ का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता की बात करें तो अधिकतम 61% और न्यूनतम 41% रही।

Read it also : अरे! वक्फ बिल के विरोध में बिजली कर्मचारी ने लाइट ही काट दी, शिकायत के बाद आरोपी बर्खास्त

इस बदलाव की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है, जो उत्तर भारत में सक्रिय हो गया है। मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में बने चक्रवात और पूर्वी-पश्चिमी हवाओं के टकराव के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों में 6 मई तक बादलों का असर बना रहेगा और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

हालांकि राहत की इस बारिश के बीच चेतावनी भी छिपी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि मई महीने में हीट वेव (लू) और वार्म डे की संख्या सामान्य से अधिक रहने वाली है। अप्रैल में लखनऊ में तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा था और अधिकांश दिन 40 डिग्री के आसपास ही रहे। मई में भी तापमान का यही रुख रहने की आशंका है।

राजधानी में जहां एक ओर लोग बारिश का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग की चेतावनी ने गर्मी और उमस की वापसी के संकेत भी दे दिए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com