Saturday , December 14 2024
लखनऊ घूसखोरी मामला, लेखपाल गिरफ्तार लखनऊ, एंटी करप्शन टीम लखनऊ, नगर निगम भ्रष्टाचार, पैमाइश घूस मामला, विराट मार्केट गिरफ्तारी, राजू सोनी लेखपाल, Lucknow bribery case, municipal officer arrested Lucknow, anti-corruption team action, Lucknow municipal corruption, land measurement bribery, Raju Soni arrested, Virat Market Lucknow news, लखनऊ एंटी करप्शन तस्वीरें, नगर निगम लेखपाल घूस मामला, विराट मार्केट घूसखोरी, पैमाइश घूस का मामला, Lucknow anti-corruption images, municipal officer bribery case, Virat Market bribery news, land measurement corruption Lucknow,
लेखपाल राजू सोनी घूस लेते गिरफ्तार

लखनऊ: नगर निगम का लेखपाल 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एंटी करप्शन टीम ने नगर निगम के लेखपाल को 1 लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लेखपाल राजू सोनी पर आरोप है कि उसने पैमाइश के लिए प्रतीक घटक नामक पीड़ित से 3 लाख रुपये की मांग की थी।

विराट मार्केट में पकड़ा गया लेखपाल
एंटी करप्शन विभाग के अनुसार, पीड़ित प्रतीक घटक ने पहले लेखपाल को 1 लाख रुपये देने की बात कही थी। लेखपाल ने यह रकम लेने के लिए विराट मार्केट में बुलाया। जैसे ही प्रतीक ने लेखपाल को पैसे सौंपे, एंटी करप्शन टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

घूसखोरी का मामला
पीड़ित ने आरोप लगाया कि लेखपाल राजू सोनी ने जमीन की पैमाइश के बदले 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रतीक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। विभाग ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।

लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com