“लखनऊ में नगर निगम के लेखपाल को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। एंटी करप्शन टीम ने पैमाइश के लिए मांगी गई 3 लाख की घूस के मामले में यह कार्रवाई की।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एंटी करप्शन टीम ने नगर निगम के लेखपाल को 1 लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लेखपाल राजू सोनी पर आरोप है कि उसने पैमाइश के लिए प्रतीक घटक नामक पीड़ित से 3 लाख रुपये की मांग की थी।
विराट मार्केट में पकड़ा गया लेखपाल
एंटी करप्शन विभाग के अनुसार, पीड़ित प्रतीक घटक ने पहले लेखपाल को 1 लाख रुपये देने की बात कही थी। लेखपाल ने यह रकम लेने के लिए विराट मार्केट में बुलाया। जैसे ही प्रतीक ने लेखपाल को पैसे सौंपे, एंटी करप्शन टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
घूसखोरी का मामला
पीड़ित ने आरोप लगाया कि लेखपाल राजू सोनी ने जमीन की पैमाइश के बदले 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रतीक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। विभाग ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।
लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal