Sunday , January 12 2025
लखनऊ पुलिस स्थापना दिवस, पुलिस कमिश्नरेट समारोह, DGP प्रशांत कुमार, ADG LO अमिताभ यश, CP अमरेंद्र सिंह सेंगर, Lucknow Police Foundation Day, DGP Presence in Police Event, Lucknow Commissionerate Celebration, Police Achievements Uttar Pradesh, Police Dedication Celebration, लखनऊ पुलिस समारोह, पुलिस कमिश्नरेट स्थापना दिवस, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति, पुलिस कर्मियों का सम्मान, Foundation Day Celebration Lucknow, Police Officials Event, DGP and ADG LO Speech, Commissionerate Achievements, Police Dedication Program, #LucknowPolice, #FoundationDay, #PoliceAchievements, #DGPPrashantKumar, #ADGLO ,#PoliceDedicatio,n #LucknowSafety, #UttarPradeshPolice, #LawAndOrder,
स्थापना दिवस पर DGP और CP ने पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाया।

लखनऊ पुलिस ने मनाया कमिश्नरेट का पांचवा स्थापना दिवस 

लखनऊ, 12 जनवरी 2025। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का पांचवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर और एडीजी ज़ोन लखनऊ एसबी शिरडकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ सभी डीसीपी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस कर्मी भी इस आयोजन का हिस्सा बने।

समारोह के दौरान पुलिस कमिश्नरेट ने अपने उत्कृष्ट कार्य और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस कर्मियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नरेट ने पिछले पांच वर्षों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है।

पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने अपने संबोधन में पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनका सहयोग और तत्परता लखनऊ को सुरक्षित और सुगठित बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। एडीजी अमिताभ यश ने भी पुलिस टीम के समर्पण और योगदान की सराहना की।

स्थापना दिवस पर पुलिस कर्मियों के उत्साह और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाने के लिए विशेष प्रदर्शनी और सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। समारोह में लखनऊ के कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए नई पहल और योजनाओं की घोषणा की गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com