“मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक की बैठक में मकर संक्रांति और महाकुम्भ के लिए सुरक्षा व साफ-सफाई पर विशेष निर्देश। प्रयागराज और अन्य जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय, घाटों पर गोताखोर तैनात।“
लखनऊ । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्य सचिव ने बताया कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान और पूजन के लिए घाटों पर एकत्रित होंगे। उन्होंने इन अवसरों पर सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
त्योहारों के लिए विशेष निर्देश
- घाटों पर बैरिकेडिंग और खतरनाक स्थानों पर मार्किंग सुनिश्चित की जाए।
- पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम और अस्थाई शौचालय बनाए जाएं।
- जल पुलिस और गोताखोरों की तैनाती के साथ मेडिकल टीम और अस्पताल अलर्ट मोड में रहें।
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि महाकुम्भ के अगले 45 दिन उत्तर प्रदेश के लिए अत्यंत संवेदनशील हैं। देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे, इसलिए निकटवर्ती जनपदों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। हाईवे पर क्रेन और 112 की गाड़ियों की तैनाती की जाए।
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मकर संक्रांति के साथ हजरत अली के जन्मदिन को देखते हुए विशेष सुरक्षा तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात निर्बाध रूप से चलना चाहिए और पुलिस का रिस्पांस समय 5 मिनट से कम हो।
अन्य तैयारियां: बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, कानपुर समेत कई जनपदों के अधिकारियों से सीधी बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल