Wednesday , June 11 2025
सड़क सुरक्षा निर्देशों के तहत डीएम ने अतिक्रमण हटाने और सड़क मरम्मत पर जोर दिया।

सड़क सुरक्षा पर सख्ती: डीएम ने अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

रायबरेली में सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा निर्देश पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की मुख्य और सर्विस सड़कों पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सड़क सुरक्षा निर्देश को केंद्र में रखते हुए अतिक्रमण, सड़क मरम्मत और ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर विशेष बल दिया गया।

बैठक में डीएम ने बरगद चौराहा, मामा चौराहा और सिविल लाइन जैसे प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी बारिश से पहले यह कार्य हर हाल में पूर्ण किए जाएं। इसके अलावा मामा चौराहे पर प्रस्तावित पुलिस चौकी के निर्माण की स्थिति और आवश्यक कार्यवाही की समीक्षा की गई।

डीएम ने सड़क मरम्मत को लेकर लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों के साथ ही सर्विस रोड की भी गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कराई जाए। लालगंज और डलमऊ क्षेत्रों के सड़क निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को तय समयसीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह, नगर पालिका ईओ स्वर्ण सिंह, एएसपी संजीव सिन्हा, बीएसए शिवेंद्र सिंह समेत लोक निर्माण, पुलिस, परिवहन, शिक्षा और नगर पालिका विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम के प्रमुख निर्देश:

  • ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई: सड़क सुरक्षा के लिए ओवरलोडिंग वाहनों की समय-समय पर जांच अनिवार्य।
  • हिट एंड रन मामलों में मुआवजा: हिट एंड रन के पीड़ितों को शीघ्र न्याय और मुआवजा दिया जाए।
  • ब्लैक स्पॉट की मरम्मत: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर त्वरित मरम्मत की जाए।
  • गति सीमा और ट्रैफिक संकेतक: हर प्रमुख चौराहे और सड़क पर स्पष्ट संकेतक लगाए जाएं।
  • मानक स्पीड ब्रेकर: स्पीड ब्रेकर निर्माण में मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

डीएम माथुर ने कहा, “सड़क सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com