Monday , June 16 2025
.

तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने छीनी दो ज़िंदगियां, दो घायल

मीरजापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर हादसा सोमवार देर रात दर्दनाक मोड़ पर पहुंच गया। वाराणसी राज्य मार्ग संख्या 74 पर बसारतपुर बालू ठेका के पास एक ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जब चार युवक बाइक से विन्ध्याचल दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में बालू से लदा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सामने से आ गया और सीधी टक्कर हो गई। चारों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के अनौली छोटा लालपुर निवासी विशाल विश्वकर्मा (25) और विक्की पटेल (23) के रूप में हुई है। जबकि दीपक विश्वकर्मा (24) और लल्लू पटेल (25) को गम्भीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। चारों युवकों की हालत ट्रैक्टर की रफ्तार और ओवरलोडिंग के कारण और भी गंभीर हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही चुनार पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार ले जाया गया। डॉक्टरों ने विशाल और विक्की को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी दो की स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर अदलपुर पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा न केवल ट्रैफिक नियमों के पालन की जरूरत को रेखांकित करता है, बल्कि ओवरलोडिंग और लापरवाह ड्राइविंग की जानलेवा सच्चाई को भी उजागर करता है। क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com