लखनऊ: मध्य प्रदेश से 13 सदस्यीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश की संस्कृति, स्वच्छता प्रयासों और विकास परियोजनाओं का अध्ययन करने के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर आया है। इस दौरान, दल ने कई महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान राज्यपाल ने प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं, स्वच्छता अभियानों और महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए की जा रही पहलों के बारे में जानकारी साझा की। मीडिया प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राज्य की विशेष पहलों पर चर्चा की और उन्हें “हमारा राजभवन” नामक पुस्तक भेंट की।
लखनऊ मेट्रो और यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का दौरा
मीडिया दल ने लखनऊ मेट्रो का दौरा भी किया और यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों ने मेट्रो संचालन, सुरक्षा उपायों और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी दी। पत्रकारों को मेट्रो के संचालन से जुड़े तकनीकी पहलुओं और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से बताया गया।
आरडीएसओ का दौरा: आत्मनिर्भर भारत की रेल टेक्नोलॉजी
मीडिया दल ने भारतीय रेल के अनुसंधान डिज़ाइन और मानक संगठन (RDSO) का दौरा किया। उदय बोरवणकर, महानिदेशक, आरडीएसओ ने आत्मनिर्भर भारत के तहत रेलवे के तकनीकी विकास पर जानकारी साझा की। उन्होंने ‘कवच टेक्नोलॉजी’ की भूमिका पर चर्चा की, जो रेलवे की सुरक्षा को बेहतर बनाती है।
उदय बोरवणकर ने बताया कि सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट का उपयोग किया जा रहा है, जिससे स्वच्छता में सुधार हुआ है। उन्होंने तेजस और वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए विकसित विश्व-स्तरीय ब्रेकिंग सिस्टम की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक मनोज कुमार वर्मा और संयुक्त निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल के नेतृत्व में, यह दल कल अयोध्या का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal