"महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व से पहले 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। सभी 13 अखाड़ों का छावनी प्रवेश पूरा। मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान।"
महाकुम्भ नगर। महाकुंभ 2025 की भव्यता का पहला संकेत रविवार को देखने को मिला, जब पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पुरुष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने श्रद्धा से ओतप्रोत होकर संगम त्रिवेणी में डुबकी लगाई।

सभी अखाड़ों का छावनी प्रवेश पूरा
महाकुंभ में सभी 13 अखाड़ों ने अपने छावनी क्षेत्रों में प्रवेश कर लिया है। रविवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने अपना प्रवेश पूरा किया। मकर संक्रांति पर सभी अखाड़े अपने क्रम के अनुसार अमृत स्नान करेंगे।

योगी सरकार की विशेष तैयारी
योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। बेहतर परिवहन, चिकित्सा सेवाएं, स्वच्छता और सुगम स्नान की व्यवस्थाओं का असर संगम में देखने को मिला।

45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी
महाकुंभ 2025 में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने का अनुमान है। प्रशासन ने इनकी सुविधा के लिए रोटेशनल स्नान व्यवस्था, अखाड़ों की परेड और अस्थायी पुलों का निर्माण सुनिश्चित किया है।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal