Friday , January 3 2025
CM Yogi mattress inspection, Prayagraj rain shelter, Mahakumbh 2025 CM visit, UP Kumbh preparations, Yogi Adityanath directives, योगी आदित्यनाथ गद्दा चेक, प्रयागराज रैन बसेरा निरीक्षण, महाकुंभ 2025 क्वालिटी, सीएम योगी महाकुंभ तैयारियां, नंद गोपाल गुप्ता योगी, Yogi Adityanath Makar Sankranti, Prayagraj Kumbh 2025 preparations, Yogi checks mattresses, Mahakumbh 2025 UP CM, Rain Basera quality check, योगी आदित्यनाथ महाकुंभ, रैन बसेरों की तैयारियां, महाकुंभ 2025 बेड क्वालिटी, प्रयागराज महाकुंभ 2025, सीएम योगी रैन बसेरा,
योगी ने बेड पर बैठकर गद्दे चेक किए, फिर हंसने लगे

महाकुंभ 2025: सीएम योगी ने 100 रैन बसेरों का उद्घाटन, खुद बैठकर देखी गद्दों की क्वालिटी

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने रविवार को प्रयागराज में बने 100 रैन बसेरों का उद्घाटन किया। ये रैन बसेरे एक साथ 250 लोगों को ठहराने की क्षमता रखते हैं। उद्घाटन के बाद सीएम ने व्यवस्थाओं का मुआयना किया और बेड के पास पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उनसे गद्दे चेक करने की मांग कर दी।

लोगों की बात सुनते ही मुख्यमंत्री मुस्कुराए और बिना झिझके बेड पर बैठ गए। उन्होंने गद्दों की क्वालिटी का जायजा लिया। उनके साथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और स्वतंत्र देव सिंह ने भी बेड पर बैठकर गद्दों की स्थिति देखी।

गद्दों की जांच के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, “क्वालिटी खराब नहीं होनी चाहिए। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।”

महाकुंभ की तैयारियों पर सरकार का जोर

महाकुंभ 2025 के लिए सरकार ने व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की हैं। रैन बसेरों के अलावा शहर के प्रमुख स्थानों पर हाईटेक शौचालय, साफ-सफाई, और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को हर कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

गद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा

सीएम योगी का गद्दे चेक करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग मुख्यमंत्री के इस अंदाज की सराहना कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com