लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ 2025 को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है। सीएम योगी के निर्देश पर, प्रयागराज में एक ‘डिजिटल कुंभ म्यूजियम’ का निर्माण किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं को समुद्र मंथन की कथा को डिजिटल माध्यमों से प्रदर्शित करेगा।
इस परियोजना के लिए 21.38 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है, जिसमें से 6 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। यह संग्रहालय 10,000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में होगा, जिसमें एक साथ 2000 से 2500 लोग भ्रमण कर सकेंगे। संग्रहालय का निर्माण शिवालय पार्क के पास, अरैल रोड नैनी में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: घर में अवैध तरीके से बनाए जा रहे पटाखे से धमाका, तीन की मौत कई घायल
समुद्र मंथन की 14 रत्नों की गैलरी
डिजिटल कुंभ म्यूजियम में समुद्र मंथन के 14 रत्नों की एक विशेष गैलरी बनाई जाएगी। इस गैलरी के माध्यम से श्रद्धालुओं को समुद्र मंथन के महत्व और उससे जुड़े धार्मिक स्थलों की जानकारी प्रदान की जाएगी। यहां पर डिजिटल स्क्रीन और अन्य माध्यमों से कुंभ, महाकुंभ, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन कुंभ के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
चित्रकूट टूरिज्म ऐप: एक वन स्टॉप सॉल्यूशन
पर्यटकों की सुविधा के लिए चित्रकूट में ‘चित्रकूट टूरिज्म ऐप’ लॉन्च किया गया है। इस ऐप के माध्यम से पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों की जानकारी, यात्रा के समय, ठहरने के स्थानों और अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त होगी। ऐप में विशेष रूप से महाकुंभ की स्नान तिथियां, स्थानीय खानपान और शॉपिंग की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
इस पहल के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के लिए तैयारियों को तेज कर रही है, जिससे श्रद्धालुओं को एक अद्वितीय अनुभव मिल सके।