बरेली। अवैध तरीके से बनाए जा रहे पटाखे के तेज धमाके के साथ घर मलबे में ढेर हो गया जिसमें तीन लोगों की झुलस कर मौत हो गई, और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया और घायलों का उपचार शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए मामले की जांच शुरू कर दी।
सिरौली थाना क्षेत्र के कस्बा कल्याणपुर निवासी घायल छोटी पत्नी रहमान शाह ने बताया मेरी बेटी फातमा की जेठानी सितारा आज मेरे घर पर पटाखा बनाने की सामग्री लेकर आई थी। जिसमें मेरे बेटी फातमा सितारा बच्चे पटाखे बना रहे थे। इसी बीच में चाय बनाने के लिए गई थी अचानक आग लग गई जिसे अचानक ब्लास्ट हो गया और पूरा घर मालवे के ढेर में तब्दील हो गया। घायल छोटी ने बताया मेरी बेटी के घर पर पटाखा बनाने का कार्य होता है। सितारा पत्नी नासिर दो पेटी पटाखा बनाने की सामग्री लाई थी। जिसमें अचानक ब्लास्ट से घर की छत गिर गई।
यह भी पढ़ें: मेला को 10 जोन, 21 सेक्टरो में विभाजित कर लगी मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मालवा के देर से निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। घायल छोटी रहमान शाह और फातिमा को उपचार के लिए भारती कर लिया। घायलों को रामनगर व दूसरे स्थान पर भेजा गया है। जहां से हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है।
पुलिस की अभी तक की जांच में आया है कि रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम व नासिर सिरौली में रहकर आतिशबाजी का काम करते हैं। रहमान शाह अपने घर में चोरी छिपे आतिशबाजी बनाकर उन्हें देता है। मंगलवार शाम आतिशबाजी में तेज धमाके मे रहमान शाह के मकान के अलावा तीन अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। नाजिम की पत्नी फातिमा भी घायल हुई है। वहीं नासिर की पत्नी सितारा की मौत हो चुकी है। फातिमाने पुलिस को बताया कि समय सभी लोग चाय पी रहे थे। तभी तेज धमाका हुआ। इसके बाद बाद रहमान शाह का मकान गिर गया। रहमान शाह के बेटे की बहू समेत 3 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। चार लोगों को मलबे से गंभीर हालत में निकाला गया।