“उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के प्रभावी प्रबंधन के लिए प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया। इस निर्णय से कुंभ मेले का संचालन और प्रशासनिक कार्य बेहतर तरीके से हो सकेगा।”
प्रयागराज। रविवार, 1 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया। इस नए जिले का नाम “महाकुंभ मेला जिला” रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह कदम आगामी जनवरी 2025 में होने वाले भव्य धार्मिक आयोजन के सुचारु प्रबंधन के लिए उठाया है।
प्रशासनिक कार्य सुगम होगा
महाकुंभ मेला जिले का गठन उत्तर प्रदेश प्रयागराज मेला प्राधिकरण अधिनियम, 2017 की धारा 2 (थ) के तहत किया गया है। इस क्षेत्र में मेला अधिकारी को कार्यकारी मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी और अतिरिक्त जिलाधिकारी के अधिकार दिए गए हैं।
कुंभ मेला 2025 की तैयारी जोरों पर
महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। कुंभ मेले के आयोजन को व्यवस्थित करने के लिए नई प्रशासनिक व्यवस्था लागू की गई है। मेला क्षेत्र के सीमाओं और राजस्व गांवों को अधिसूचना में शामिल किया गया है।
यह निर्णय महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होगा।