Friday , December 27 2024
सांकेतिक तस्वीर महाकुंभ

महाकुम्भ: अग्नि सुरक्षा को मिलेगा नया आयाम,जानें आखिर कैसे?

महाकुंभनगर। महाकुम्भ-2025 के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस बार मेला क्षेत्र में अग्नि जनित घटनाओं की रोकथाम के लिए अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत उत्तर प्रदेश अग्निशमन व आपात सेवा विभाग ने एडवांस्ड फीचर्स वाले चार आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (एडब्ल्यूटी) की तैनाती की योजना बनाई है। ये वॉटर टावर मेला क्षेत्र में खासतौर पर टेंट सिटी और बड़े टेंट सेटअप के आस-पास लगाए जाएंगे।

इन टावरों में वीडियो और थर्मल इमेजिंग सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकों का समावेश किया गया है, जिससे न केवल आग पर काबू पाया जा सकेगा, बल्कि दमकलकर्मियों के जीवन की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। इन टावरों के जरिए अग्नि जनित दुर्घटनाओं को 35 मीटर की ऊंचाई और 30 मीटर की क्षैतिज दूरी तक काबू किया जा सकेगा। इसके साथ ही, यह अग्नि से संबंधित ऑपरेशंस को प्रभावी तरीके से अंजाम देने और अग्निशमन कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी कवच का काम करेगा।

महाकुम्भ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के अनुसार, एडब्ल्यूटी की डिजाइन विशेष रूप से बहुमंजिलीय और ऊँची टेंट संरचनाओं की आग बुझाने के लिए की गई है। इन टावरों के चार बूम की मदद से आग बुझाने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। इसके अलावा, थर्मल इमेजिंग कैमरा और वीडियो सिस्टम अग्नि की स्थिति का बेहतर विश्लेषण करने में मदद करते हैं, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और भी सफल होते हैं।

महाकुम्भ की तैयारी के तहत, 131.48 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न अग्निशमन उपकरणों को तैनात किया जाएगा, जिसमें 351 से अधिक अग्निशमन वाहन और 2000 से अधिक प्रशिक्षित दमकलकर्मी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार, इस बार मेला क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके अलावा, हर अखाड़े के टेंट को भी अग्नि सुरक्षा उपकरणों से लैस किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com