Thursday , December 26 2024
पुष्पा 2 स्क्रीनिंग हादसा, अल्लू अर्जुन मदद, भगदड़ में महिला की मौत, अल्लू अर्जुन 2 करोड़ सहायता, पुष्पा 2 विवाद, तेलुगु फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड, Pushpa 2 screening tragedy, Allu Arjun donation, Woman dies in stampede, Allu Arjun 2 crore aid, Pushpa 2 controversy, Telugu Film Development Board, पुष्पा 2 हादसा, अल्लू अर्जुन का बड़ा दिल, भगदड़ में मृत महिला, पुष्पा 2 स्क्रीनिंग सहायता, अल्लू अर्जुन 2 करोड़, Pushpa 2 tragedy, Allu Arjun generosity, Woman dies in Pushpa screening, Stampede victim aid, Allu Arjun 2 crore donation, #पुष्पा2 #अल्लूअर्जुन #स्क्रीनिंगहादसा #तेलुगुसिनेमा #Pushpa2 #AlluArjun #StampedeTragedy #Pushpa2Donation
हैदराबाद थिएटर हादसा ममम्ले में अल्लू अर्जुन ने दिखाया बड़ा दिल

‘पुष्पा 2’ स्क्रीनिंग हादसे में अल्लू अर्जुन ने दिखाया बड़ा दिल, परिवार को 2 करोड़ की मदद

हैदराबाद: फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार की मदद के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन और फिल्म के निर्माताओं ने 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

यह जानकारी अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद ने दी। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ रुपए अल्लू अर्जुन ने व्यक्तिगत रूप से दिए हैं, जबकि बाकी 1 करोड़ निर्माताओं ने तेलुगु फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन को सौंपे हैं।

घटना के दौरान महिला के साथ उसका बेटा भी घायल हो गया था। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चे की हालत में अब सुधार हो रहा है।

इस संवेदनशील फैसले को अल्लू अर्जुन के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री ने सराहा है। ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर लॉन्च और स्क्रीनिंग से जुड़ी यह घटना दुखद थी, लेकिन अभिनेता के इस कदम ने मानवता की मिसाल पेश की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com