“महाकुंभ 2025 में भीड़ नियंत्रण के लिए 180 घुड़सवार पुलिसकर्मी तैनात होंगे। योगी सरकार की व्यापक कार्ययोजना के तहत इन पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग के बाद मेला क्षेत्र का भ्रमण कराया जाएगा।“
प्रयागराज । महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने कमर कस ली है। इस महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के जुटने का अनुमान है, जिससे भीड़ नियंत्रण में घुड़सवार पुलिस का अहम योगदान होगा। भीड़ पर बेहतर नियंत्रण और निगरानी के लिए प्रदेश की विभिन्न पुलिस लाइन्स में 180 घुड़सवार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। इनका मेला क्षेत्र में पैट्रोलिंग और नजर रखने का कार्य रहेगा, जो पैदल पुलिसकर्मियों की तुलना में अधिक प्रभावी है।
महाकुंभ के दौरान विशेषकर प्रमुख स्नान की तिथियों पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा संगम घाटों पर होगा, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की कार्ययोजना में घुड़सवार पुलिस को शामिल किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घुड़सवार जवान ऊंचाई पर होने के कारण भीड़ को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। घोड़े पर सवार जवानों के नाम भी ‘महाराजा,’ ‘चेतन,’ ‘बाहुबली’ जैसे दिए गए हैं, जिनसे भीड़ पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ेगा।
मुख्य बिंदु
- महाकुंभ 2025 में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए 180 घुड़सवार पुलिसकर्मी तैनात होंगे
- पुलिस लाइन्स में घुड़सवार पुलिस कर्मियों की विशेष ट्रेनिंग
- मेले से पहले मेला क्षेत्र का भ्रमण कराएंगे ताकि कर्मियों को हर क्षेत्र की जानकारी हो
- प्रमुख स्नान के दिनों में अत्यधिक भीड़ का अनुमान, सुरक्षा पर विशेष ध्यान
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट -मनोज शुक्ल