“प्रयागराज महाकुंभ 2025 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 1000 महिलाओं द्वारा रेलवे और बस स्टेशन पर बोतल बंद गंगाजल की उपलब्धता, इकोफ्रेंडली पैकिंग और नारी सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम।”
लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए एक खास सुविधा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बोतल बंद गंगाजल उपलब्ध कराएंगी। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी के पावन जल को अपने घर ले जाने की इच्छा रखते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार ने रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर गंगाजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
इस काम को करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) से जुड़ी 1000 महिलाओं को दी गई है, जिन्हें इस कार्य के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। इन महिलाओं द्वारा बोतल बंद गंगाजल की बिक्री की जाएगी, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं को त्रिवेणी का पवित्र जल प्रदान करना है, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण में भी योगदान देना है।
यह भी पढ़ें : संभल : अखिलेश ने सरकार पर ही दंगा भड़काने का लगाया आरोप, पढ़ें विस्तार
महाकुंभ के दौरान गंगाजल की पैकिंग के लिए मूंज की इकोफ्रेंडली डलियों का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पर्यावरण की दृष्टि से भी सुरक्षित हैं। प्रयागराज के महेवा गांव की महिलाएं इन डलियों का निर्माण करेंगी। यह पहल जिले के ओडीओपी (एक जनपद एक उत्पाद) ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal