दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए एक अहम घोषणा की है।
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार 80,000 नई वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं की शुरुआत कर रही है, जिससे अब 5.3 लाख बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिलेगा।
केजरीवाल ने कहा, “आज हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। इस कदम से हजारों बुजुर्गों को वित्तीय सहायता मिलेगी।
यह निर्णय कैबिनेट ने पास कर दिया है और दिल्ली सरकार ने इसे तुरंत लागू कर दिया है।”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस नई योजना के तहत पिछले 24 घंटे में 10,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जो इस योजना की लोकप्रियता और आवश्यकता को दर्शाता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal