Wednesday , November 27 2024
सपा सुप्रीमो अखिलेश ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

संभल : अखिलेश ने सरकार पर ही दंगा भड़काने का लगाया आरोप, पढ़ें विस्तार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल में हुई पथराव घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद जिया उर रहमान के खिलाफ गलत तरीके से FIR दर्ज की गई, जबकि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। अखिलेश ने इस घटना को “सरकार द्वारा किया गया दंगा” करार दिया और कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन ने बिना वजह जामा मस्जिद में सर्वे किया।

जब लोगों ने सर्वे के कारण के बारे में सवाल किया, तो पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार की घटनाएं हुईं, जिसके बाद विरोध स्वरूप पथराव शुरू हुआ। अखिलेश यादव के मुताबिक, इस दौरान पुलिस ने अपने सरकारी और निजी हथियारों से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए और 5 निर्दोष लोगों की मौत हो गई।

अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की निंदा करते हुए उनकी निलंबन की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com