Monday , December 9 2024
भारतीय टीम ने रचा इतिहास

भारत ने 16 साल बाद पर्थ में इतिहास रचा, बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया

नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 295 रन से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की। बुमराह की कप्तानी में भारत ने 16 साल बाद पर्थ में टेस्ट मैच जीतने का इतिहास रचा। इससे पहले 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 487/6 रन पर घोषित करके ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का विशाल लक्ष्य दिया। यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100*) ने शानदार शतक लगाए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बुमराह ने कुल 8 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

इस ऐतिहासिक जीत के साथ, भारत पहली विजिटिंग टीम बन गई है जिसने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराया। 2008 के बाद यह भारत की पर्थ में पहली टेस्ट जीत है, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com