“महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के एक दिन पहले भाजपा महासचिव विनोद तावड़े पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप लगा है। चुनाव आयोग ने तावड़े के कमरे से 9 लाख रुपये बरामद किए और FIR दर्ज की। तावड़े ने इसे साजिश बताया, वहीं कांग्रेस और शिवसेना ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।”
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर वोटर्स को पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग ने तावड़े के कमरे से 9 लाख रुपए और कुछ कागजात बरामद किए हैं। इस मामले में FIR दर्ज होने के बाद तावड़े ने इसे एक साजिश बताया और चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
9 लाख रुपये की बरामदगी और FIR
चुनाव आयोग ने तावड़े और भाजपा प्रत्याशी राजन नाइक के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तावड़े और नालासोपारा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक मंगलवार को 5 करोड़ रुपए लेकर विरार इलाके के एक होटल पहुंचे थे। यहाँ, आरोप है कि वोटर्स को पैसे बांटे जा रहे थे, जिसे लेकर बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के विधायकों ने विरोध किया।
विनोद तावड़े का बयान: यह एक साजिश है
विनोद तावड़े ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि वे केवल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “मैंने आचार संहिता के तहत कार्यकर्ताओं को चुनाव के दिन की निर्देशिका देने के लिए बैठक की थी। विपक्षी दलों ने इसे गलत तरीके से प्रचारित किया है। मैं चुनाव आयोग और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।”
हितेंद्र ठाकुर का आरोप: CCTV बंद थे, बाद में चालू किए गए
BVA के नेता हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया कि होटल में सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिन्हें उन्होंने खुलवाया और बाद में तावड़े को वोटर्स को पैसे बांटते हुए पाया। ठाकुर ने कहा कि तावड़े होटल में तीन घंटे से ज्यादा समय तक रहे।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
- नाना पटोले (कांग्रेस): महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि तावड़े को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
- संजय राउत (शिवसेना उद्धव गुट): संजय राउत ने इस मामले को भाजपा के खिलाफ साजिश बताया और कहा कि यह कदम तावड़े की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को रोकने के लिए उठाया गया।
- संजय सिंह (AAP): आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर अडाणी से जुड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अडाणी के कालेधन से चुनाव लड़ा है।
यह भी पढ़ें: बलिया: सीएम योगो को लेकर ये क्या बोल गए राम गोविन्द चौधरी? जानें पूरा मामला
नासिक में 2 करोड़ रुपये की बरामदगी
इसी बीच, नासिक में एक होटल से 1.98 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। इससे पहले 12 नवंबर को नेरुल, नवी मुंबई में एक घर से 2.5 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: वोटिंग 20 नवंबर को
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होगा। चुनावी परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।