Friday , December 27 2024
यूपी आईपीएस प्रमोशन, डीजी प्रमोशन 2024, लक्ष्मी सिंह आईपीएस, डीआईजी प्रमोशन लिस्ट, उत्तर प्रदेश पुलिस अपडेट, English: UP IPS Promotion, DG Promotion 2024, IPS Lakshmi Singh, DIG Promotion List, Uttar Pradesh Police Updates, यूपी पुलिस प्रमोशन 2024, आईपीएस दीपेश जुनेजा, प्रमोशन की सूची, आईपीएस लक्ष्मी सिंह प्रमोशन, डीआईजी और एडीजी प्रमोशन, English: UP Police Promotion 2024, IPS Dipesh Juneja, Promotion List, IPS Lakshmi Singh Promotion, DIG and ADG Promotion, #UPPolice, #IPSPromotion, #LakshmiSinghIPS, #DGPromotion, #PoliceNews, #UttarPradeshUpdates,
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय

यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 70 से ज्यादा आईपीएस अफसरों का प्रमोशन

लखनऊ: नए साल के आगमन के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक पूरी होने के बाद 70 से अधिक आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है।

1992 बैच के अधिकारी बनेंगे डीजी

1992 बैच के आईपीएस अधिकारियों को एडीजी से डीजी पद पर प्रमोशन दिया जाएगा। इनमें एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा का नाम प्रमुख है, जो अब डीजी बनाए जाएंगे। इस फेरबदल में 8 एडीजी को डीजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

आईजी से एडीजी की ओर कदम

नोएडा के पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, लखनऊ आईजी प्रशांत कुमार और एटीएस प्रमुख नीलाभजा चौधरी को एडीजी के पद पर प्रमोट किया जाएगा। साथ ही यूपी के तीन अन्य आईपीएस अधिकारी भी आईजी से एडीजी बनाए जाएंगे।

2007 बैच के अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन

2007 बैच के आईपीएस अधिकारियों को आईजी के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। इनमें डीआईजी अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, विनोद कुमार, रविशंकर छवि, भारती सिंह, राकेश प्रताप सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, योगेश कुमार सिंह, गीता सिंह और बाबूराम के नाम शामिल हैं।

डीआईजी के पद पर पदोन्नत होंगे कई अधिकारी

शैलेश पांडेय, अभिषेक सिंह, अजय पाल शर्मा, राजेश एस, आलोक प्रियदर्शी, सुधा सिंह, रामबदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, हृदयेश कुमार, सूर्यकांत त्रिपाठी, हेमंत कुटियाल, शालिनी, प्रदीप कुमार, कमला प्रसाद यादव, अरुण श्रीवास्तव, विकास कुमार, राजेश सक्सेना, अरविंद चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार मौर्य और सुभाष चंद्र शाक्य को डीआईजी बनाया जाएगा।

नए साल में 8 डीजी होंगे सेवानिवृत्त

प्रमोशन की प्रक्रिया के साथ ही नए साल पर पुलिस महकमे के 8 डीजी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके स्थान पर पदोन्नति पाए नए अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगे।

इस फेरबदल से प्रदेश की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रमोशन की यह प्रक्रिया न केवल अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाएगी बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com