Thursday , February 20 2025
CM योगी गोरखपुर कार्यक्रम, महिलाओं का स्वावलंबन, दुग्ध उत्पादन अवशीतन गृह, स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण, बाबा गोरखनाथ दुग्ध उत्पादक संस्था, CM Yogi Gorakhpur event, women empowerment in UP, milk production cold storage, self-help group loan distribution, Baba Gorakhnath milk producer society, योगी आदित्यनाथ गोरखपुर कार्यक्रम, महिलाओं का स्वावलंबन संदेश, दुग्ध उत्पादन गृह लोकार्पण, स्वयं सहायता समूह ऋण खबर, Yogi Adityanath Gorakhpur event, women empowerment message, milk production center inauguration, self-help group loan news,
7वें दुग्ध अवशीतन गृह का उद्घाटन करते हुए CM योगी

‘दुग्ध उत्पादन से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएं’: CM योगी का संदेश

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के ‘बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह’ में स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक संस्था के 7वें दुग्ध अवशीतन गृह का लोकार्पण भी किया।

CM योगी ने अपने संबोधन में कहा, “समर्थ और सशक्त समाज के लिए महिलाओं का स्वावलंबन जरूरी है। परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता और बुंदेलखंड की महिलाओं ने 33 लाख लीटर दुग्ध संग्रह कर इसे साबित कर दिखाया है।”

बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक संस्था के 7वें दुग्ध अवशीतन गृह का उद्घाटन करते हुए CM योगी ने कहा कि दुग्ध उत्पादन ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि सरकार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किया गया। CM ने कहा, “स्वयं सहायता समूह महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रहे हैं। इससे न केवल उनकी आय में वृद्धि हो रही है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बन रही हैं।”

CM ने कहा, “उत्तर प्रदेश में महिलाओं ने अपने परिश्रम से यह साबित किया है कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हमारा लक्ष्य महिलाओं को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com