जालौन। जनपद में एक समुदाय के लोगों ने गुरुवार की रात उरई कोतवाली का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। यह हंगामा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सीओ ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर घेराव करने वाले समुदाय के लोगों को समझाकर और मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन देकर शांत कराया।
बता दें कि, यहां पर दो दिन पहले मुस्लिम धर्म के अल्लाह शब्द पर सोशल मीडिया पर संजय नाम के युवक ने टिप्पणी कर दी थी। इसको लेकर समुदाय विशेष में आक्रोश भड़क गया। गुरुवार की रात को इस टिप्पणी को लेकर कोतवाली के बाहर बजरिया से समुदाय विशेष के 500 से अधिक युवक पहुंच गए और कोतवाली के बाहर हंगामा करने लगे। कोतवाली के घेराव और हंगामें की जानकारी कर उरई सीओ उमेश कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद कुछ समुदाय विशेष के लोग उनसे मिले और पूरे घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच की बात कही।
ALSO READ: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के दो स्टार्टअप्स का उप्र इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 में चयन
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal