Saturday , January 4 2025
मणिपुर हिंसा, एसपी कार्यालय हमला, कांगपोकपी प्रदर्शन, केंद्रीय बलों की वापसी, मणिपुर खबर, मणिपुर अशांति, पुलिस कार्रवाई मणिपुर, मणिपुर ताजा समाचार, Manipur violence, SP office attack, Kangpokpi protests, central forces demand, Manipur news, Manipur unrest, police action Manipur, latest Manipur News, मणिपुर कांगपोकपी प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प, आंसू गैस इस्तेमाल, केंद्रीय बल मणिपुर, मणिपुर ताजा अपडेट, Kangpokpi protests Manipur, police protesters clash, tear gas usage Manipur, central forces issue, latest Manipur updates,
मणिपुर में एसपी कार्यालय पर हमला

मणिपुरः एसपी कार्यालय पर भीड़ का हमला, पुलिस ने किया आंसू गैस का इस्तेमाल

मणिपुर, कांगपोकपी: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में शुक्रवार शाम प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पर हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय परिसर में खड़े वाहनों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने हालात संभालने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

क्यों मचा बवाल?
हमलावर प्रदर्शनकारी गांवों से केंद्रीय बलों की तैनाती को हटाने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है कि केंद्रीय बलों की मौजूदगी से स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है।

पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया। हालांकि, घटना के बाद जिले में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।

स्थिति का राजनीतिक पहलू:
विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना मणिपुर में पहले से चल रही जातीय हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता का नतीजा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com