लखनऊ। लखनऊ के लाटूश रोड पर फैले व्यापारिक क्षेत्र में व्यापारी संजय के वाणिज्यिक भवन के तीसरे फ्लोर पर भीषण आग लग गयी। गुरुवार को व्यापारिक क्षेत्र में आग लगने की घटना से आस-पास अफरा तफरी का माहौल हो गया। कुछ ही मिनट के भीतर हजरतगंज फायर सर्विस स्टेशन से आग बुझाने के लिए कर्मचारी व सर्विस वाहन पहुंचें।
आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस के कर्मचारियों ने तीसरे मंजिल पर पहुंचने का प्रयास किया। इस दौरान क्रेन की मदद से कर्मचारी ऊपरी तल पर पहुंचें। कर्मचारियों ने वहां छत पर एकत्रित भीड़ को हटाकर अपनी कार्यवाही आरम्भ की तो आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटों और उठते हुए धुंए से आकाश काला हो उठा।
अग्निशामक अधिकारियों के अनुसार, बिल्डिंग के डबल बेसमेंट होने के कारण आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगने के कारण इलाके में धुआं फैल गया है और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के जलने की तीखी गंध से भी लोग परेशान हैं।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी धुएं से बचने के लिए मुंह पर मोटा कपड़ा बांधे हुए हैं। गोदाम में रखे सामान धधक रहे हैं, जिससे आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं।
आग की घटना से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए दमकल विभाग की टीम स्थिति पर नजर रख रही है और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है।
ALSO READ: लखनऊ में ला-टूश रोड पर मकान में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal