Saturday , April 26 2025
मऊ शिक्षुता प्रशिक्षण योजना बैठक में जिलाधिकारी ने दिए लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश

मऊ में शिक्षुता प्रशिक्षण योजनाओं के क्रियान्वयन पर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

मऊ शिक्षुता प्रशिक्षण योजना बैठक जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के सभा कक्ष में सफलतापूर्वक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना और मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और लक्ष्य आधारित तरीके से हो। उन्होंने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को भी गंभीरता से लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसका लाभ हर योग्य युवा तक पहुँचना चाहिए।

बैठक में राजकीय आईटीआई द्वारा संचालित लोकप्रिय व्यवसायों की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने इंडस्ट्री प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए इंडस्ट्री 4.0 की आवश्यकताओं के अनुरूप नए ट्रेड शुरू करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी संस्थानों और उद्योगों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है ताकि युवाओं को प्रशिक्षित कर उनके लिए रोजगार के नए अवसर तैयार किए जा सकें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाते हुए लक्ष्य प्राप्ति में योगदान देने की अपील की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, नोडल अधिकारी और राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य अरुण यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।

मऊ में हुई यह मऊ शिक्षुता प्रशिक्षण योजना बैठक युवाओं के कौशल विकास और भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। जिला प्रशासन की इस पहल से शिक्षा और उद्योग जगत के बीच मजबूत कड़ी स्थापित होने की उम्मीद है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com