कसया, कुशीनगर के बुद्ध इंटर कॉलेज के छात्र सूरज सिंह ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में आठवां स्थान हासिल किया है, जिससे स्कूल और जिले में खुशी का माहौल है।
विद्यालय में सम्मानित हुए सूरज सिंह
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय ने सूरज को पुष्प गुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य ने कहा कि सूरज जैसी प्रतिभाएं जिले का नाम रोशन कर रही हैं और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बन रही हैं।
Read IT Also :- मऊ में शिक्षुता प्रशिक्षण योजनाओं के क्रियान्वयन पर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
आईएएस बनकर देश सेवा करने का सपना
सूरज सिंह ने कहा कि उनकी आगे की योजना आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करने की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। सूरज का कहना है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
शिक्षकों और शुभचिंतकों ने दी बधाई
सूरज की सफलता पर विद्यालय के अध्यापक आईए खान, अरविंद कुमार राव, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, मुकेश कुमार, अरुण और गौरी शंकर सिंह समेत अन्य शुभचिंतकों ने बधाइयां दीं। सभी ने सूरज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal